Jamshedpur News :
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने टाटानगर से गुजरने वाली झाड़ग्राम पुरुलिया मेमू ट्रेन के परिचालन को सोमवार को रद्द कर दिया है. इसके अलावा हावड़ा से टीटलागढ़ और कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस भी सोमवार व मंगलवार को राउरकेला से लौटेगी. रेलवे ने रविवार को टाटानगर-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था. जिसके कारण टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों के अंतर्गत लाइन मरम्मत कार्य के कारण ब्लॉक लिया गया है. ब्लॉक के कारण कोल्हान और पश्चिम बंगाल मार्ग की ट्रेनों का परिचालन कई दिनों से अस्त-व्यस्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

