14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jfc organised first ever transgender football league: ट्रांसजेंडर फुटबॉल लीग एक अनोखी पहल, खिलाड़ी उत्साहित

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए भारत की पहली ट्रांसजेंडर फुटबॉल लीग की शुरुआत रविवार से हुई.

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए भारत की पहली ट्रांसजेंडर फुटबॉल लीग की शुरुआत रविवार से हुई. पहले दिन कुल चार टीमें मैदान पर खेलने उतरी. लेकिन, ट्रांसजेंडर समुदाय का फुटबॉल में अधिक रूचि दिखा रहा. इस लीग में तीन नयी टीम ने इंट्री ली है. अब टीमों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है. लगभग एक साल तक चलने वाली इस लीग के सभी मुकाबले शुक्रवार को रविवार को होंगे. जेएफसी ग्रासरुट के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने बताया कि इस लीग में कुल 42 मुकाबले खेले जायेंगे. प्रत्येक टीम को 12-12 मैच खेलने को मिलेंगे. उन्होंने बताया कि इस लीग में खेलने वाले ट्रांसजेडर खिलाड़ी टाटा स्टील के कर्मचारी है. वहीं, कुछ दिहाड़ी मजदूर हैं और कुछ छोटे स्तर पर बिजनेस कर रहे हैं. प्रत्येक टीम में पांच-पांच खिलाड़ी शामिल है. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की कप्तान प्यारी ने कहा कि यह एक जबर्दस्त पहल है. हमारे समुदाय के बारे में कभी भी किसी ने ऐसा नहीं सोचा. यह हमारे लिए आजादी की तरह है. यह पहल दूसरे राज्यों के ट्रांसजेंडरों के लिए नयी राह खोलेगा. लोगों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सम्मान बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel