10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जदयू नेताओं ने मानगो फ्लाइओवर का काम रुकवाया

Jamshedpur News : मानगो स्थित पायल सिनेमा के समीप निर्माणाधीन फ्लाइओवर को लेकर पथ निर्माण विभाग पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जदयू नेताओं ने मंगलवार को कार्य रुकवा दिया.

प्रोजेक्टर मैनेजर से मिलकर डिजाइन पर जतायी आपत्ति, कहा- दो दिन बाद विधायक शहर आयेंगे, बैठक के बाद शुरू होगा काम

Jamshedpur News :

मानगो स्थित पायल सिनेमा के समीप निर्माणाधीन फ्लाइओवर को लेकर पथ निर्माण विभाग पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जदयू नेताओं ने मंगलवार को कार्य रुकवा दिया. जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रोजेक्ट मैनेजर से मिलकर डिजाइन सार्वजनिक करने की मांग की.

स्थानीय लोगों और दुकानदारों के अनुसार, जिस सड़क पर फ्लाइओवर का पिलर बनाया जा रहा है, वह पहले से ही संकरी है. ऐसे में फ्लाइओवर बनने के बाद नीचे की सड़क एकतरफा और संकरी रह जायेगी, जिससे ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है. नेताओं ने फ्लाइओवर को साकची की ओर से मानगो तक वनवे बनाये जाने पर भी आपत्ति जतायी.

प्रोजेक्ट मैनेजर को जानकारी दी गयी कि विधायक सरयू राय दो दिन बाद शहर आ रहे हैं. जदयू नेताओं ने मांग की है कि विधायक की मौजूदगी में स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें फ्लाइओवर की रूपरेखा और डिज़ाइन दिखाया जाये. उनके सुझावों के बाद ही निर्माण कार्य पुनः शुरू किया जाये. इस दौरान महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, पिंटू सिंह, संतोष भगत, प्रेम सक्सेना, मृत्युंजय सिंह, आकाश शाह, प्रवीण सिंह समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel