Jamshedpur News :
भुइयांडीह बस स्टैंड के पास स्थित केंद्रीय जल आयोग के कार्यालय की खिड़की तोड़कर बुधवार की रात चोरी हो गयी. इस संबंध में अभियंता दिलीप ने सीतारामडेरा थाना में गुरुवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चोरों ने खिड़की तोड़कर साइकिल, बर्तन समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. इधर, शिकायत मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर चोरी हुये सामान को बरामद करने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है