Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन के होने वाले डेवलपमेंट के काम को देखते हुए कई बदलाव होने जा रहा है. इसके तहत जमशेदपुर के रेल एसपी ऑफिस को भी वर्तमान स्थान से हटा दिया जायेगा. वहीं, इसके बगल में स्थित आरपीएफ पोस्ट को भी हटा दिया जायेगा. इसके लिए नये स्थान के सारे विकल्पों को तलाशा जा रहा है. बताया जाता है कि उसी स्थान से पीछे की ओर एक नया स्थान विकसित किया जायेगा. पहले नया बिल्डिंग बन जायेगा, जिसके बाद ही शिफ्टिंग की जायेगी. गौरतलब है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन का करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से डेवलपमेंट होना है, जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया गया था. इस योजना को धरातल पर उतारने की कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत जुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल पंप से लेकर परसुडीह की ओर जाने वाले रास्ते को ही शिफ्ट किया जायेगा. उस रास्ते को पीछे कर दिया जाना है. इसके लिए कवायद चल रहा है. ऐसे में डेवलपमेंट प्लान की जद में रेल एसपी का कार्यालय और आरपीएफ का पोस्ट भी आ जायेगा. वैसे विकल्प के तौर पर स्टेशन के ही चाहरदिवारी में ही जगह देने की बातचीत चल रही है. आरपीएफ की ओर से कहा गया है कि उनको सही जगह दी जाये ताकि यात्री आसानी से उनके पास आ सके. गौरतलब है कि आरपीएफ पोस्ट स्टेशन के बाहर है जबकि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर वन पर जीआरपी थाना है. आरपीएफ चाहती है कि स्टेशन एरिया में ही उनको भी इसी तरह की सुविधा मिले. इस पर विचार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

