जमशेदपुर. आठ अप्रैल से कोडरमा में आयोजित होने वाली जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जमशेदपुर की टीम घोषित कर दी गयी है. चार दिवसीय ट्रायल के आधार पर 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है. वहीं, पांच खिलाड़ियों को सुरक्षित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. टीम में युवराज सिंह, वीर दास, शिवम कुमार मुखी, अक्षय प्रताप सिंह, रुद्र कुमार मुखी, यश राज, श्रियांश राज, समर चौधरी, आर्यन कुमार चौधरी, सुप्रतीक तेजस (विकेटकीपर), स्वर्णनित कुमार सिंह, हुसैन अली, प्रभजोत सिंह भामरा, सुशांत कुमार शामिल है. सुरक्षित खिलाड़ियों में पीयूष कुमार यादव, डी शर्मा, समीर कुमार, शिवम कुमार व उत्कर्ष ओझा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है