जमशेदपुर. खरकई और सुवर्णरेखा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ओर से कीनन स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 28 फरवरी को खरकई व सुवर्णरेखा की टीम के बीच होगा. बुधवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में खरकई की टीम ने हुडको एकादश को सात विकेट से हराया. हुडको एकादश ने आशुतोष के 45 और और रोहित के 19 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 124 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए खरकई एकादश की टीम ने कुवंर हेंब्रम के 55 रन और बाबू वसीम के 39 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 125 रन केवल 13.2 ओवर में बनाकर जीत लिया. कुवंर हेंब्रम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरे सेमीफाइनल में सुवर्णरेखा एकादश ने कालीमाटी एकादश को 25 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुवर्णरेखा एकादश ने कप्तान जयप्रकाश राय (64) के और रणधीर (64) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 15 ओवर में पांच विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी कालीमाटी एकादश की टीम 15 ओवर में दो विकेट पर 131 रन ही बना सकी. अभिषेक सिंह ने 36 गेंदो पर 73 रन और कप्तान रत्नेश तिवारी के नाबाद 43 रनों ने टीम के लिए उम्मीद बनायी थी. लेकिन मध्यमक्रम के बल्लेबाजों के विफलता के कारण टीम लक्ष्य हासिल करने में सफल नहीं हो सकी. रणधीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है