22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : ‘प्रभात खबर’ के जल महोत्सव का शुभारंभ, 100 से अधिक घड़ा का हुआ वितरण

Jamshedpur News : अक्षय तृतीया के मौके पर ‘प्रभात खबर’ और जिला अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में जल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

Jamshedpur News :

अक्षय तृतीया के मौके पर ‘प्रभात खबर’ और जिला अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में जल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ ‘प्रभात खबर’ कार्यालय, बाराद्वारी में किया गया. मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने जल के घड़े पर स्वास्तिक का निशान बनाकर उसमें अक्षत डाल इस महोत्सव का शुभारंभ किया. मौके पर कहा कि ‘प्रभात खबर’ और जिला अग्रवाल सम्मेलन हमेशा अपने सामाजिक कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करता है. गर्मी के मौसम में लोगों को पानी उपलब्ध कराना एक बहुत ही नेक कार्य है. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है, जो शुभ प्रयास है. उन्होंने शहरवासियों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की है, क्योंकि किसी को पानी पिलाना पुनित काम होता है. विधायक पूर्णिमा साहू ने इस दौरान जरूरतमंदों के बीच घड़ों का वितरण किया. जरूरतमंदों को मिट्टी का घड़ा, जल निकालने के लिए डब्बू, ढक्कन लोहे का एक स्टैंड और एक ग्लास दिया गया. पहले दिन 100 से अधिक घड़ा समेत अन्य सामान का वितरण किया गया.

कार्यक्रम के दौरान ‘प्रभात खबर’ के वरीय स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने अक्षय तृतीया के पावन मौके पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जल का महत्व समझना सबसे जरूरी है. जल ही जीवन है, इसलिए हम सभी को इसे संरक्षित करने के लिए आगे आना होगा. उन्होंने जिला अग्रवाल सम्मेलन का आभार जताया, जिनके सहयोग से यह जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का संचालन जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने किया. उन्होंने बताया कि ‘प्रभात खबर’ के साथ यह कार्यक्रम तीन वर्ष से किया जा रहा है. पिछले वर्ष 74 वाटर कूलर और हजारों घड़ाें का वितरण किया गया था. इस मौके पर ‘प्रभात खबर’ जमशेदपुर के बिजनेस हेड पिनाकी गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसके अलावा सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, संदीप मुरारका समेत कई लोग मौजूद थे.

इन लोगों की याद में घड़ा का वितरण किया गया

1. स्व. रामलखन अग्रवाल

2. स्व. बजरंग अग्रवाल3. स्व. जगन्नाथ साव

4. स्व. जैसराज चेतानी एवं पतासी देवी5. स्व. कैलाशचंद्र अग्रवाल, रामगढ़ निवासी

6. स्व. राधेश्याम जी जवानपुरिया

7. स्व. शंकर लाल भाऊका

8. स्व. मातादीन जी अग्रवाल9. स्व. अरुण सावा

10. स्व. प्रह्लादराय जी अग्रवाल11. स्व. कैलाश मित्तल

12. स्व. मदन लाल अग्रवाल13. स्व. गीता देवी

14. स्व. संजय जौहरी15. स्व. ओमप्रकाश अग्रवाल

16. स्व. सुशीला देवी अग्रवाल17. स्व. बनवारी लाल अग्रवाल

18. स्व. परमेश्वरी देवी

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

सन्नी संघी, बजरंग अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, विनोद शर्मा, सांवरमल अग्रवाल, मनोज गोयल, अश्विनी अग्रवाल, मोहित मुनका, बबलू अग्रवाल, उमेश खिरवाल, अंकुश जवानपुरिया, विजेंद्र मुनका, निर्मल पटवारी, रिशव चेतानी, राहुल चौधरी, कुशल गनेडिवाल, दीपक चेतानी, महिलाओं में – मनीषा संघी, अंजू चेतानी, कविता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रजनी बंसल, पायल अग्रवाल, स्नेहा चंदुका, रश्मि झाझरिया व खुशबू काउंटिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel