विवि ने प्रवेश परीक्षा के लिए जारी की अधिसूचना, 120 सीटें उपलब्ध
jamshedpur news :
कोल्हान विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-2028 के लिए जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में 3 वर्षीय एलएलबी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. यह प्रोग्राम नियमित कक्षा मोड में संचालित होगा और इसमें कुल 120 सीटें उपलब्ध हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को 15 जनवरी से 7 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गयी है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता रखनी होगी. सामान्य (इडब्ल्यूएस सहित) और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक आवश्यक है, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए 40% अंक पर्याप्त होंगे. यह प्रोग्राम कार्यरत उम्मीदवारों के लिए भी खुला है, लेकिन उन्हें प्रवेश से पहले अपने नियोक्ता से अध्ययन अवकाश प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य होगा. प्रवेश परीक्षा जमशेदपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जायेगी. मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट और जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जायेगी. चयनित उम्मीदवारों की सूची कॉलेज के प्रोफेसर-इन-चार्ज को भेजी जायेगी.आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां :
– आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in या kuuniv.in पर 15 जनवरी 2026 से 7 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं.– आवेदन शुल्क : सामान्य (इडब्ल्यूएस सहित) और ओबीसी के लिए 600 रुपये, जबकि एससी/एसटी के लिए 500 रुपये.
– उम्मीदवारों को स्नातक स्तर की मार्कशीट, हाल के फोटो और यदि लागू हो तो पीडब्ल्यूडी, इडब्ल्यूएस या जाति प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा.– भरे हुए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से द कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन्स कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा, पिन-833201 पर 12 फरवरी 2026 को शाम 4:30 बजे तक भेजनी होगी.
प्रवेश परीक्षा का प्रारूप :
– कुल अंक : 100- प्रश्नों की संख्या : 50 (प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का)- खंड : सामान्य जागरूकता (40 अंक), भाषाई क्षमता (20 अंक), रीजनिंग सहित कानूनी समझ (40 अंक)- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी- परीक्षा की अवधि : 1 घंटा- कट-ऑफ अंक चयन समिति द्वारा निर्धारित किये जायेंगेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

