12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jamshedpur news : आज होगा लाडले की किस्मत का फैसला, जारी होगा नर्सरी एडमिशन की लॉटरी का रिजल्ट

शहर के प्राइवेट स्कूलों में इंट्री क्लास ( नर्सरी ) में नौनिहालों के एडमिशन का रिजल्ट शनिवार को जारी किया जायेगा.

jamshedpur news :

शहर के प्राइवेट स्कूलों में इंट्री क्लास ( नर्सरी ) में नौनिहालों के एडमिशन का रिजल्ट शनिवार को जारी किया जायेगा. इसे लेकर शहर के विभिन्न स्कूल प्रबंधकों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली हैं. शहर के लगभग 90 प्रतिशत स्कूलों में ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जायेगा. वहीं, 70 फीसदी से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जहां ऑनलाइन के साथ ही स्कूल के नोटिस बोर्ड पर ऑफलाइन भी रिजल्ट चस्पा रहेगा. सुबह चार बजे से ही रिजल्ट निकलना शुरू हो जायेगा.

जानकारी के अनुसार, लोयोला स्कूल में सुबह 4 बजे रिजल्ट जारी होगा. वहीं, कारमेल जूनियर कॉलेज में सुबह 9 बजे, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में सुबह 7 बजे, एलएफएस में सुबह 7 बजे, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में दोपहर 2 बजे, जेएच तारापोर स्कूल में दोपहर 12 बजे, केएसएमएस में सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसे लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा खास तौर पर तैयारियां की गयी हैं. रिजल्ट के दौरान ही अभिभावकों को फीस के साथ ही अन्य सभी जानकारियां दे दी जायेंगी. गौरतलब है कि शहर के प्राइवेट स्कूलों के कुल 9750 सीटों के लिए इस बार करीब 50 हजार फॉर्म भरे गये, जो हर बार की तुलना में काफी कम हैं.

पांच फीसदी स्कूलों में जारी होगी सेकेंड लिस्ट

शहर के प्राइवेट स्कूलों में सेकेंड लिस्ट जारी नहीं की जायेगी. सिर्फ पांच फीसदी स्कूल ही ऐसे हैं, जहां सेकेंड लिस्ट का प्रकाशन होगा. इससे संबंधित सूचना प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों द्वारा नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ ही वेबसाइट पर भी जारी कर दी जायेगी. अब तक एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल, एमएनपीएस, टैगोर एकेडमी, बाल्डविन कदमा, आंध्रा एसोसिएशन जैसे स्कूलों में ही सेकेंड लिस्ट जारी होती रही है.

एडमिशन के वक्त क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे

1. बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की मूल कॉपी2. टाटा स्टील या अन्य किसी कंपनी में अभिभावक हैं, तो उसकी कॉपी3. अगर बच्चे का आधार कार्ड बना है तो जमा करें, अन्यथा कुछ दिनों में बनवा कर जमा करना होगा.

4. अभिभावक का आधार कार्ड

5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel