14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : ”स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान का शुभारंभ, डीसी ने विशेष वाहनों को दिखायी हरी झंडी

नगर निकायों में 'स्वच्छता ही सेवा 2025' अभियान की शुरुआत डीसी कर्ण सत्यार्थी और जेएनएसी सह मानगो नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से 8 वाहनों के बेड़े को हरी झंडी दिखाकर की.

Jamshedpur News :

नगर निकायों में ”स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान की शुरुआत डीसी कर्ण सत्यार्थी और जेएनएसी सह मानगो नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से 8 वाहनों के बेड़े को हरी झंडी दिखाकर की. ये सभी वाहन मंदिरों और पूजा पंडालों से फूलों के कचरे को इकट्ठा करेंगे. अभियान आगामी 2 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों, विशेषकर दुर्गा पूजा के दौरान, बड़ी मात्रा में फूलों का कचरा निकलता है. ये विशेष वाहन इस कचरे का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन करेंगे, जिससे शहर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित होगा. इस दौरान कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जायेगी. जिनमें सार्वजनिक शौचालयों का सौंदर्यीकरण, बाजारों, चौराहों, पुलों और सड़कों की विशेष सफाई शामिल है.

फूलों के कचरे का इस्तेमाल खाद बनाने में होगा : डीएमसी

उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि इन वाहनों द्वारा जमा किये गये फूलों के कचरे का इस्तेमाल खाद बनाने और अन्य पुनर्चक्रण योग्य उत्पादों के लिए किया जायेगा. यह पहल न सिर्फ शहर को साफ रखने में मदद करेगी, बल्कि अपशिष्ट प्रबंधन में भी एक नया मॉडल स्थापित करेगी. दुर्गा पूजा के दौरान स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए विशेष दल और वाहनों को तैनात किया गया है. इस दौरान टाटा स्टील यूआइएसएल के महाप्रबंधक आरके सिंह, सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, चंदन कुमार, विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित सभी नगर प्रबंधक और स्वच्छता निरीक्षक सहित कई अधिकारी और स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर भी मौजूद थे. नगर निकायों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करें और गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके ही निर्धारित वाहनों को सौंपें.

दुर्गा पूजा के दौरान ”स्वच्छ पूजा पंडाल” प्रतियोगिता

आगामी दुर्गा पूजा के दौरान नगर निकायों में ”स्वच्छ पूजा पंडाल” प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. विशेष टीम विभिन्न मापदंडों के आधार पर सबसे स्वच्छ पूजा पंडालों का चयन करेगी और उन्हें सम्मानित किया जायेगा.

अभियान की मुख्य गतिविधियां

1. सफाईकर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर2. स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ”स्वच्छता रन”

3. रंगोली और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिताएं4. सफाईकर्मियों के सम्मान में विशेष समारोह

5. मंदिरों और पूजा पंडालों से फूलों के कचरे का 8 विशेष वाहनों से होगा उठाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel