Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम में नये उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने मंगलवार को बैठक की. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कचरा उठाव नियमित हो. साथ ही शहर में आमलोग कचरा न फैलाएं. अगर कोई नियम को तोड़ता है तो सख्ती से जुर्माना वसूली करें. साथ ही डोर-टू-डोर कचरा उठाने के साथ गाड़ियों की मैपिंग करने का टीम को निर्देश दिया. उप नगर आयुक्त ने एजेंसी के साथ किये करार के मुताबिक कचरा का निष्पादन पर जोर दिया. इसके अलावा घंटाभर चले बैठक में मानगो नगर निगम के कचरा निष्पादन के लिए मशीन स्थापित करने, उचित स्थल का चयन करने समेत अन्य बिंदूओं पर विचार- विमर्श किया. बैठक में उप नगर आयुक्त के अलावा सिटी मैनेजर, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व टीम के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.वर्जन…
मानगो को जल्द साफ-सुथरा बनाने के लिए नये सिरे से कचरा उठाव व निष्पादन शुरू किया जायेगा. इसके लिए नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है.
कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त मानगो नगर निगम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है