jamshedpur news : श्रीनाथ पब्लिक स्कूल की 9वीं की छात्रा सलोनी सिंह ने जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित जूनियर मिस इंडिया 2026 प्रतियोगिता में बेस्ट रैंप वॉक का खिताब जीता. तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत 6 जनवरी को हुई. 7 जनवरी को नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में सलोनी सिंह ने टेंपल ऑफ इंडिया थीम के माध्यम से भारत की समृद्ध संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत कर 8 जनवरी को आयोजित ग्रैंड फिनाले में जगह बनायी. ग्रैंड फिनाले में उत्कृष्ट रैंप वॉक के लिए सलोनी को मिस बेस्ट रैंप वॉक का खिताब दिया गया. इससे स्कूल प्रबंधन समिति के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं में उत्साह है. चेयरमैन सुखदेव महतो ने छात्रा को शुभकामनाएं देने के साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

