Jamshedpur News :
साकची बंगाल क्लब के पास कार का शीशा तोड़कर बैग की चोरी कर ली गयी. घटना 26 फरवरी की है. इस संबंध में सरयकेला-खरसांवा रुंगटा माइंस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स निवासी देवाशीष चक्रवर्ती ने साकची थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि वे पत्नी के साथ कार से बंगाल क्लब के पास स्थित दौलत ऑप्टिकल से चश्मा बनाने गये थे. कार बंगाल क्लब के पास पार्क किया था. करीब आधा घंटे बाद दुकान से वापस लौटा तो कार का शीशा टूटा हुआ था. वहीं कार से बैग गायब था. बैग में अलग-अलग बैंक के चार एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सोने का सिक्का के अलावे 30 से 35 हजार रुपये नगद था. सोने के सिक्के की कीमत करीब नौ हजार रुपये होगी. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है