15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : रघुनाथ एफसी विजेता व काया एफसी राजनगर की टीम बनी उपविजेता

Jamshedpur News : सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय बाहा पाता महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इसका आयोजन आदिवासी नवयुवक क्लब और ग्रामसभा तालसा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.

तालसा में तीन दिवसीय बाहा पाता महोत्सव का शुभारंभफुटबॉल खेल प्रतियोगिता में पहले दिन 32 टीमों ने लिया हिस्सा

Jamshedpur News :

सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय बाहा पाता महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इसका आयोजन आदिवासी नवयुवक क्लब और ग्रामसभा तालसा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. बाहा पाता महोत्सव के प्रथम दिन फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच रघुनाथ एफसी और काया एफसी राजनगर के बीच खेला गया. जिसमें रघुनाथ एफसी विजेता रही. वहीं काया एफसी राजनगर उपविजेता बनी. वहीं तृतीय पुरस्कार- नारानबेडा एफसी एवं चतुर्थ पुरस्कार – बीटीएमसी पोंडेहासा की टीम को दिया गया.

विजेता टीमों को झामुमो नेता महावीर मुर्मू, सुदाम मार्डी, बहादुर किस्कू, विक्रम टुडू, मुखिया कान्हू मुर्मू, भागवत मार्डी व जितेन हेंब्रम ने पुरस्कृत किया. माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने बताया कि शनिवार को बालक- बालिकाओं व महिला-पुरुषों के लिए विभिन्न तरह के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें गणित रेस, सामान्य ज्ञान, ओलचिकी हेपराव, रनिंग, शॉट पूट थ्रो, जेवलिन थ्रो के साथ अन्य पारंपरिक खेलकूद का आयोजन होगा. रविवार को कोल्हान समेत झारखंड, बंगाल व ओडिशा के विभिन्न जगहों से बाहा नृत्य मंडली आयेंगे और पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel