– बीआइएस के स्थापना दिवस पर इंडस्ट्री कम लाइसेंसी मीट का किया आयोजन, उद्यमियों ने जाना गुणवत्ता का महत्व
– जमशेदपुर कार्यालय से 120 लाइसेंस प्रदान किये गये, 170 उत्पादों के लिए 750 से अधिक सक्रिय लाइसेंस
jamshedpur news :
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के 79वें स्थापना दिवस पर जमशेदपुर शाखा द्वारा मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में इंडस्ट्री कम लाइसेंसी मीट का आयोजन किया गया. बैठक में उन उद्योगों को भी आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने अभी तक बीआइएस प्रमाणन प्राप्त नहीं किया है. बैठक में हाल ही में लाइसेंस प्राप्त नये लाइसेंस धारकों को भी शामिल किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से 100 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर 30 नये लाइसेंस धारकों को दस्तावेज प्रदान किये गये. बीआइएस जमशेदपुर शाखा के निदेशक सह प्रमुख कुणाल कुमार ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विगत सात दशकों से बीआइएस भारत की गुणवत्ता पारिस्थितिकी प्रणाली को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. वर्तमान में 700 से अधिक उत्पाद अनिवार्य बीआइएस प्रमाणन के अंतर्गत आते हैं तथा हाल के वर्षों में कई गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओएस) जारी किये गये हैं, जिनमें कास्ट आयरन, एल्यूमिनियम, कॉपर, फुटवियर, खिलौने, फेरो एलॉय, विद्युत उपकरण, लकड़ी एवं लकड़ी उत्पाद तथा फर्नीचर जैसे क्षेत्र शामिल हैं. संबंधित गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों की अधिसूचना की तिथि से इन उत्पादों के लिए प्रमाणन अनिवार्य हो जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि बीआइएस ने अब तक 23,000 से अधिक भारतीय मानक विकसित किये हैं.उन्होंने बताया कि 51 हजार से अधिक लाइसेंस प्रदान किये जा चुके हैं, जो 1,400 से अधिक विभिन्न उत्पादों को कवर करते हैं. इसके अतिरिक्त, देशभर में लगभग दो लाख स्वर्ण एवं रजत आभूषण विक्रेताओं का पंजीकरण किया गया है तथा 300 से अधिक प्रयोगशालाओं और 1,600 से अधिक स्वर्ण एवं रजत परीक्षण के लिए एसेइंग एवं हॉलमार्किंग केंद्रों को मान्यता प्रदान की गयी है. पिछले एक वर्ष में बीआइएस जमशेदपुर द्वारा 120 लाइसेंस प्रदान किये गये हैं. वर्तमान में क्षेत्राधिकार में 170 उत्पादों के लिए 750 से अधिक सक्रिय लाइसेंस हैं. बीआइएस की इंडस्ट्री कम लाइसेंसी मीट को भगवान दास पटेल, उत्तम कुमार, वैज्ञानिक कौशलेंद्र कुमार, प्रभुनाथ यादव, दिलीप चट्टर ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कई तरह की लाइव डेमो दिखाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

