एसबीआइ गोलमुरी शाखा में योनो एप इंस्टॉलेशन के नाम पर जबरन इंश्योरेंस करने का मामला
दो-तीन दिनों में खाते से काटे गये 500 रुपये वापस करने का दिया भरोसा
Jamshedpur News :
एसबीआइ गोलमुरी शाखा में योनो एप इंस्टॉलेशन के नाम पर जबरन इंश्योरेंस करने की खबर गुरुवार को प्रभात खबर में प्रकाशित होने पर एसबीआइ शाखा प्रबंधन हरकत में आया. शाखा प्रबंधक ने बर्मामाइंस निवासी महिला ग्राहक ब्यूटी मिश्रा के घर बैंक कर्मियों को भेजकर किये गये इंश्योरेंस को फोन से रद्द करने का आवेदन लिया. इसके साथ कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर काटे गये पांच सौ रुपये वापस खाते में आ जायेंगे. वहीं, बैंककर्मियों ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं घटेगी.क्या है मामला
मंगलवार को महिला ग्राहक खाता खुलवाने गयी थीं, जहां बिना बताये 500 रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस बैंककर्मियों ने कर दिया था. जिसकी मौखिक शिकायत महिला ग्राहक ने शाखा प्रबंधक से की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

