बकरी के मालिक ने परसुडीह थाना में की शिकायत, पुलिस ने गाड़ी मालिक को बुलाया
Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत चारखंभा के पास एक कार में तीन बकरी को लेकर जाते एक कार को पुलिस ने जब्त किया है. कार रांची के एक व्यक्ति की है. जिसे वह मासिक वेतन पर चलाने के लिए दिया है. इस संबंध में बकरी के मालिक ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार बकरी के मालिक ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से चांडिल का रहने वाला है. शनिवार को वह बकरी लेकर हल्दीपोखर बाजार में बेचने के लिए गया था. बाजार समाप्त होने के बाद तीन बकरी बच गयी. वह चांडिल जाने के लिए गाड़ी खोज रहा था और कार चालक रांची के लिए सवारी. उसने बकरी लेकर चांडिल तक जाने की बात की तो कार चालक तैयार हो गया. कार चालक तीन बकरी, उसके मालिक और एक अन्य व्यक्ति के साथ हल्दीपोखर के लिए रवाना हो गया. परसुडीह के चारखंभा के पास बकरी के मालिक ने चाय नाश्ता करने के लिए गाड़ी रुकवायी. उसके बाद सभी वहां रूक कर चाय पीने लगे. चाय पीकर जब बकरी के मालिक मौके पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी वहां से गायब है. पुलिस ने बताया कि कार में बकरी को देख कर पुलिस ने कार समेत बकरी को लेकर थाना आयी थी. लेकिन कार का चालक फरार था. पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया. गाड़ी मालिक रांची के किसी व्यक्ति की है. पुलिस ने उससे बात कर गाड़ी का पेपर लेकर थाना आने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है