Jamshedpur News :
बाराद्वारी में बुधवार को बाइक सवार दो युवकों ने मानगो डिमना बस्ती निवासी पूर्णिमा गोराई से मोबाइल की छिनतई कर ली. युवकों की हाथों में लोहे की रॉड भी थी. छिनतई करने के बाद पूर्णिमा गोराई ने जब शोर मचायी, तो भागने के क्रम में युवकों ने महिला मेनका प्रमाणिक पर रॉड से हमला कर दिया. घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है. इस संबंध में पूर्णिमा गोराई ने सीतारामडेरा थाना में शिकायत की है. पूर्णिमा गोराई के अनुसार वह पैदल ऑफिस जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उससे मोबाइल छीन लिया. दोनों टोपी पहने हुए थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल की जांच कर बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

