गुलमोहर हाइस्कूल में हुआ दो दिवसीय शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रम
jamshedpur news :
शहर के प्राइवेट स्कूलों की गुणवत्ता की धमक अब पूरे देश में गूंज रही है. शहर के स्कूलों में होने वाले गुड प्रैक्टिस को सीखने मायानगरी मुंबई के स्कूल के प्रतिनिधि भी शहर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आठ और नौ जनवरी को मुंबई स्थित मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल के एक शैक्षिक प्रतिनिधिमंडल ने गुलमोहर हाइस्कूल में पठन-पाठन को लेकर अपनायी गयी इनोवेशन के साथ ही बच्चों के सर्वांगिण विकास को लेकर किये जाने वाले सभी पहलुओं को करीब से देखा. एक-एक चीजों को कलमबंद किया गया. यह दो दिवसीय शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के जरिये स्कूलों के बीच श्रेष्ठ शिक्षण पद्धतियों, नवाचारों और समग्र शिक्षा को सुदृढ़ करने वाली प्रणालियों को साझा किया गया. मानेकजी कूपर स्कूल से आये प्रतिनिधिमंडल में प्रिंसिपल पर्सिस वाडिया, माध्यमिक स्तर की स्कूल लीडर डेलशाड डुमासिया, शिक्षिका पूजा नाइक तथा फाउंडेशन लेवल की शिक्षिका गीति ईरानी शामिल थी. यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें गुलमोहर हाइस्कूल की शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रम, परामर्श एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की गहन प्रस्तुति दी गयी. पहले दिन स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति सिन्हा ने स्कूल संचालन प्रक्रियाओं और डेरोजियो अवाॅर्ड से सफर पर प्रस्तुति दी. इसके साथ ही बॉटनिकल गार्डन में माइंडफुलनेस वॉक, माइंड मैपिंग, संगीत, कला, खेल एवं गतिविधि क्लबों के साथ एकीकृत शिक्षण सत्र, छात्रों के लेखन के माध्यम से सीखने के तीनों आयामों की प्रस्तुति के साथ ही आइटी प्रणालियों जैसे इंट्रा-साइट प्रबंधन और शिकायत निवारण प्रणाली से सभी को अवगत कराया गया. वहीं, दूसरे दिन स्टोरी मैपिंग, पुस्तक समीक्षा, असेंबली योजना, शिक्षक अवलोकन उपकरणों की समीक्षा, प्री-प्राइमरी अनुभवात्मक शिक्षण, हैप्पीनेस ट्रैकिंग सहित काउंसेलिंग सिस्टम, एआइ व रोबोटिक्स पहल, हैप्पी स्कूल प्रोग्राम, सिक्स थिंकिंग हैट्स पद्धति, करियर काउंसेलिंग ढांचे और मदर्स रीडिंग क्लब पर विस्तृत चर्चा हुई. इस अवसर पर गुलमोहर हाइस्कूल की प्रिंसिपल प्रीति सिन्हा ने कहा कि ऐसे शैक्षिक आदान-प्रदान स्कूलों को आत्ममंथन और सहयोगात्मक सीख की दिशा में आगे बढ़ाते हैं. वहीं, मानेकजी कूपर स्कूल की प्रिंसिपल पर्सिस वाडिया ने स्कूल की समग्र शिक्षा, नवाचार और नेतृत्व की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

