जांच में जुटी पुलिस, मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
Jamshedpur News :
सुंदरनगर के हितकु निवासी शंकर कुमार सिंह (24 वर्ष) ने मंगलवार को अपने ससुराल गोविंदपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार, शंकर ने तीन माह पूर्व गोविंदपुर की सोनाली सरदार के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों अपने घर में रह रहे थे. दो दिन पूर्व सोनाली का भाई दोनों को लेने के लिए हितकु गया था, जिसके साथ दोनों गोविंदपुर गये थे.मंगलवार को सोनाली घर में खाना बना रही थी, तभी शंकर ने तबीयत खराब होने की बात कहकर कमरे में आराम करने चला गया. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर सोनाली उसे उठाने गयी, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. अनहोनी की आशंका होने पर परिवार के अन्य लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो शंकर को फंदे से लटका पाया.पुलिस जांच में जुटी
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि शंकर के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है