जी प्लस टू की जगह बना रहे थे चार-पांच तल्ला, गिरी गाज
Jamshedpur News :
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने मंगलवार को नक्शा विचलन के खिलाफ सोनारी में अभियान चलाया. इस दौरान चार भवनों को सील किया. उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के आदेश पर उड़नदस्ता टीम ने भवनों को सील करने की कार्रवाई की. पूर्व में सभी भवन मालिकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था. नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की गयी. मंगलवार को अक्षेस की टीम सोनारी वेस्ट लेआउट पहुंची. ज्यादातर भवन मालिकों ने ग्राउंड प्लस दो मंजिला इमारत बनाने का नक्शा पारित कराया था, लेकिन चौथे तल्ले की ढलाई के लिए शटरिंग का काम शुरू कर दिया था. टीम ने यहां अवैध निर्माण को सील कर दिया.48 घंटे में जवाब दाखिल करने का नोटिस
सीलिंग के बाद सभी भवन मालिकों को नोटिस देकर 48 घंटे में जवाब दाखिल करने को कहा है. सोनारी में सील की गयी इमारतों के मालिक को अक्षेस कार्यालय आकर अपना पक्ष रखना है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अक्षेस प्रशासन झारखंड बिल्डिंग बायलाॅज 2016 के (झारखंड नगरपालिका एक्ट) के तहत आगे की कार्रवाई करेगा. अभियान जमशेदपुर अक्षेस के टाउन प्लानर चेतन लाल, सिटी मैनेजर जॉय गुड़िया के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें गणेश, प्रकाश, विनोद तिवारी, कृष्णा राम आदि शामिल थे.जांच के दायरे में साकची के कई भवन
साकची नया कोर्ट परिसर, बाराद्वारी, साकची आम बागान और बाजार के आस-पास कई भवनों पर गाज गिर सकती है. नियमों की अनदेखी कर यहां बहुमंजिली इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है. जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने मंगलवार को इन इलाकों में सर्व किया है. सर्वे के दौरान कई इमारतों की सूची तैयार की गयी है. जल्द ही ऐसे भवनों पर जेएनएसी का शिकंजा कस सकता है.इन भवनों को जमशेदपुर अक्षेस ने किया सील
सोनारी ए ब्लॉक ई / 464सोनारी वेस्ट न्यू लेआउट, होल्डिंग नंबर 474सोनारी वेस्ट न्यू लेआउट, होल्डिंग नंबर 31सोनारी वेस्ट न्यू लेआउट, होल्डिंग नंबर 225
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है