कर्मचारियों को न्यूनतम 46762 रुपये और अधिकतम 67500 रुपये मिलेंगे
Jamshedpur News :
टाटा स्टील और जापानी स्टील कंपनी निप्पन स्टील की संयुक्त उपक्रम जेसीएपीसीपीएल के कर्मचारियों को इस साल करीब 19 फीसदी बोनस मिलेगा. मंगलवार को जेसीएपीसीपीएल मैनेजमेंट और यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. समझौता के तहत इस साल करीब 88 लाख रुपये मिलेगा. चूंकि, अभी हाल में जेसीएपीसीपीएल में वेज रिवीजन समझौता हुआ था, जिसका भी बोनस में एरियर करीब 2.53 लाख रुपये मिला. कुल बोनस की राशि 91 लाख रुपये तय हुआ, जो 145 कर्मचारियों के बीच बंटेगा. इस तरह कर्मचारियों को करीब 19 फीसदी बोनस मिलेगा. पिछले साल बोनस के मद में 82 लाख रुपये मिला था.इस साल कर्मचारियों को न्यूनतम बोनस 46762 रुपये और अधिकतम 67500 रुपये मिलेंगे. इस बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से एमडी अभिजीत नानोती, सीएचआरओ अजय कुमार सिंह, सीएचआरओ विकास कुमार, तौसीफ, कल्याणी, फैक्ट्री मैनेजर विकास महेंद्र, डायरेक्टर तानिगुची, अजय गुप्ता जबकि यूनियन की ओ से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष शहनवाज आलम, उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन, उपाध्यक्ष चिरंजीवी, मनीष गुप्ता, महामंत्री रवि कुमार, अखिलेश कुमार, मदन शर्मा, संजीव मेहता समेत अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

