jamshedpur news :
करीम सिटी कॉलेज साकची के उर्दू विभाग ने साहित्य के विद्यार्थियों के लिए एक गेस्ट लेक्चर कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें अतिथि वक्ता के रूप में डॉ जकी हाशमी (प्राध्यापक उर्दू कॉलेज, गोपालगंज) उपस्थित थे. लेक्चर का विषय था उर्दू अदबी नस्र में इकबाल का मुकाम. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज ने की. अतिथि वक्ता डॉ जकी हाशमी ने बताया कि हम सब अल्लामा इकबाल को एक शायर की हैसियत से जानते हैं, लेकिन उनके विचारों का एक बड़ा भाग गद्य में भी मौजूद है. जिनमें न उनके केवल विचार, बल्कि उनकी भाषायी विद्वता भी सुरक्षित है. प्रिंसिपल डॉ रेयाज ने भी इकबाल की शायरी और उनके द्वारा लिखित साहित्यिक पत्रों की विवेचना की. प्रो मोहम्मद ईसा ने अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया, साथ ही पूरे कार्यक्रम का संचालन भी किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

