इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
jamshedpur news :
इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन कॉलेज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सतत प्रौद्योगिकी में उभरते क्षेत्र विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. सम्मेलन में देश-विदेश के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि मलेशिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से आये प्रो (डॉ) अब्दुल मजीद थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) के वैश्विक उपयोग, लाभ और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि स्मार्ट होम, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रों में आइओटी तेजी से बदलाव ला रहा है. इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक संगीत एवं नृत्य के माध्यम से किया गया. दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई. छात्रा प्रांजल केशरी द्वारा प्रस्तुत दुर्गा स्तुति एवं स्वागत नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कॉलेज के निदेशक आरएन मोहंती ने स्वागत भाषण में सम्मेलन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन भी किया गया, जिनमें उच्च शिक्षा के 25 वर्षों के विकास, चुनौतियों और उपलब्धियों का दस्तावेजीकरण तथा अधिगम व्यवहार और शिक्षण पद्धतियों पर केंद्रित शोध शामिल है. सम्मेलन में भारत सहित विभिन्न देशों और राज्यों से आये शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

