2023 के अगस्त-सितंबर में टीएमएच में 31 बच्चों की हुई थी मौत
Jamshedpur News :
टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में 2023 में हुई बच्चों की मौत मामले में जांच रिपोर्ट सामने आयी है. इसमें अस्पताल को दोषमुक्त करार दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त और सितंबर 2023 में 2000 बच्चों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से 31 की मौत हो गयी थी. जांच में अस्पताल प्रशासन की कोई लापरवाही नहीं पायी गयी.इस मामले में 7 और 9 अक्तूबर 2023 को टीएमएच में जांच की गयी थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर में 1005 बच्चों को भर्ती किया गया था, जिनमें से 974 स्वस्थ होकर लौटे, जबकि 31 बच्चों की जान नहीं बच सकी. मृत बच्चों में 10 की मौत डेंगू और मल्टी ऑर्गन फेल्योर, 7 की डेंगू संदिग्ध और मल्टी ऑर्गन फेल्योर, 6 की सेप्टिक शॉक और मल्टी ऑर्गन फेल्योर से हुई थी. तीन बच्चों की मौत कैजुएलिटी से, जबकि निमोनिया, डिप्थेरिया, वायरल टॉक्सिक माइक्राडिटिस, मलेरिया और वायरल हेपेटाइटिस से एक-एक बच्चे की जान गयी थी.यह रिपोर्ट आरटीआई कार्यकर्ता कृतिवास मंडल के आवेदन पर सिविल सर्जन कार्यालय ने जारी की है. जांच एसीएमओ डॉ. जोगेश्वर प्रसाद और आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार पांडा ने की थी. मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर सरकार का अब तक कोई आदेश नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

