Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने आभा तिवारी के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. छपट्टा मारकर चेन छिनतई करने के बाद बदमाश फरार हो गये. चेन छिनने पर आभा तिवारी गिर गयी. जिससे उन्हें हल्की चोट लगी. हादसा के बाद आभा तिवारी ने मामले की जानकारी घरवालों को दी. घटना रात करीब 8.30 बजे की है. जिसके बाद घरवाले आभा तिवारी के साथ सिदगोड़ा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की.पीड़ित आभा तिवारी के अनुसार वह बारीडीह बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में बाइक पर सवार दो युवकों ने पीछे से झपट्टा मारकर गले से सोने का चेन छिन लिया. चेन काफी पुराना था. इधर, शिकायत मिलने पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है