Jamshedpur News :
के रोड बिष्टुपुर स्थित श्रीलेदर्स और रेडियो धूम 104.8 एफएम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पोटक प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय, जादूगोड़ा में किरणोत्सव ””ड्राइव फॉर सिस्टरहूड हाइजीन”” कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत विद्यालय की छात्राओं को सैनिटरी पैड के इस्तेमाल और हाइजीन की जानकारी दी गयी. साथ ही विद्यालय में सैनिटरी पैड बॉक्स लगाकर पैड का वितरण भी किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तपन साहू, शिक्षिका एंजेला बारा, रजली टुडू, अनिता टोप्पो, रेडियो धूम 104.8 एफएम से बुलंद इकबाल, आरजे श्वेता, अखिलेश, स्वजन बिश्वास स्वास व अन्य मौजूद रहे. किरणोत्सव ड्राइव फॉर सिस्टरहूड हाइजीन कार्यक्रम 30 विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

