11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बागबेड़ा में आपसी रंजिश में फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर-चार में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप सिंह और उसके साथी राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

पिस्टल, मैग्जीन और दो जिंदा गोली बरामद

Jamshedpur News :

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर-चार में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप सिंह और उसके साथी राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संदीप सिंह के पास से फायरिंग में प्रयुक्त 9 एमएम पिस्टल, एक मैग्जीन और दो जिंदा गोली बरामद की है. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) तौकिर आलम ने सोमवार को जुगसलाई स्थित अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर मामले की जानकारी दी.

डांस के दौरान हुये विवाद ने लिया हिंसक रूप

डीएसपी ने बताया कि 11 मार्च को एक पार्टी समारोह में डांस के दौरान महेश ठाकुर और संदीप सिंह के बीच विवाद हुआ था. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि अगले ही दिन संदीप सिंह अपने साथियों के साथ महेश ठाकुर के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाकर ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी. गोलीबारी में एक गोली महेश ठाकुर की बांह में लगी, जबकि दूसरी उसके कान को छूकर निकल गयी.

शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

इस घटना को लेकर महेश ठाकुर के रिश्तेदार राम खेलावन ने बागबेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें संदीप सिंह और राकेश शर्मा के अलावा नीरज प्रसाद, पंकज प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, धनंजय सिंह, पप्पू सिंह और डीएन सिंह को भी नामजद किया गया. पुलिस ने छापेमारी कर संदीप और राकेश को मतलाडीह के पास से गिरफ्तार किया.डीएसपी तौकिर आलम ने बताया कि संदीप सिंह पर पहले से चार मामले दर्ज हैं. वहीं, इस कांड में शामिल नीरज प्रसाद अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel