32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News :शहर के स्कूलों की बढ़ेगी फीस, शुरू होंगे कई नये कोर्स

Jamshedpur News : अगले माह सीबीएसइ और सीआइएससीइ दोनों ही बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होगी. परीक्षा समापन के बाद नए सत्र की शुरुआत होगी. इस बार जब नए सत्र की शुरुआत होगी

Jamshedpur News :

अगले माह सीबीएसइ और सीआइएससीइ दोनों ही बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होगी. परीक्षा समापन के बाद नए सत्र की शुरुआत होगी. इस बार जब नए सत्र की शुरुआत होगी तो शहर के कई प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों को कई नए विषयों की पढ़ाई करने का विकल्प होगा. हालांकि, नए सत्र से प्राइवेट स्कूलों में करीब पांच से 10 फीसदी फीस में बढ़ोतरी भी होगी. ऐसे स्कूल जिन्होंने पिछले साल फीस में बढ़ोतरी नहीं की थी, वे इस बार 10 फीसदी जबकि कुछ स्कूल पांच फीसदी फीस की बढ़ोतरी कर रहे हैं. झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के गाइडलाइन के आधार पर फीस में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, अगर किसी स्कूल प्रबंधक को दो साल में 10 फीसदी से अधिक फीस में बढ़ोतरी करनी होगी, तो इससे पहले उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष प्रस्ताव को रखना होगा. उसके बाद बढ़ोतरी हो सकेगी.

लोयोला स्कूल में होगी मॉडर्न इंग्लिश, एप्लायड मैथ की होगी शुरुआत

लोयोला स्कूल बिष्टुपुर में आगामी सत्र से आइएससी में मॉडर्न इंग्लिश और एप्लायड मैथ की शुरुआत होगी. साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स का विषय लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, इस प्रकार के विद्यार्थियों के लिए यह विकल्प भी खुला रहेगा. स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडिस ने कहा कि लोयोला स्कूल में पहली बार एनसीसी की भी शुरुआत होने जा रही है. नए एकेडमिक इयर से विद्यार्थी एनसीसी की ट्रेनिंग भी ले सकेंगे.

डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में होगी फिजिकल एजुकेशन की शुरुआत

डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में नए सत्र से नौवीं क्लास में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर ने बताया कि 11 वीं क्लास में एप्लायड मैथमेटिक्स के साथ ही फिजिकल एजुकेशन की शुरुआत हो रही है. विद्यार्थी इसे विषय के रूप में चुन सकते हैं. इसके लिए अलग से शिक्षकों को बहाल किया जाएगा.

गुलमोहर हाई स्कूल में शुरू होगी ह्यूमैनिटी की पढ़ाई

गुलमोहर हाई स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए मानविकी (ह्यूमैनिटी) संकाय को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. 10 वीं क्लास पास करने वाले विद्यार्थियों को 11 वीं में अब मॉडर्न इंग्लिश, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और एप्लायड मैथमेटिक्स जैसे विषयों को चुनने का विकल्प होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप, यह नया पाठ्यक्रम अवधारणात्मक समझ, शोध-आधारित शिक्षा और व्यावहारिक अनुप्रयोग पर केंद्रित होगा. 15 मार्च तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. प्रिंसिपल प्रीति सिन्हा के कहा कि नौवीं क्लास के छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा को एक वैकल्पिक विषय के रूप में एआई और रोबोटिक्स के साथ ही इकोनॉमिक एप्लीकेशन जैसे विषय भी चुनने का अवसर होगा. वहीं तीसरी से पांचवीं क्लास के बच्चों के लिए रोबोटिक्स की शुरुआत की जा रही है.

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट में एआइ और रोबोटिक्स लैब को किया जाएगा अपग्रेड

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में नए सत्र में विद्यार्थियों को इनोवेशन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने तय किया है कि स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ ही रोबोटिक्स लैब को अपग्रेड किया जाएगा. कई नई तकनीकों को लैब से जोड़ा जाएगा. साथ ही उक्त विषयों को लेकर छात्राएं जूनियर सेक्शन में ही पढ़ाई कर सके, इसके लिए खास तौर पर प्रयास किया जाएगा.

एलएफएस में कॉमर्स सेक्शन में जुड़ेगा एप्लायड मैथ

टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में नए सत्र से कॉमर्स के विद्यार्थियों को एप्लायड मैथ लेने का एक विकल्प होगा. प्रिंसिपल सिस्टर हिल्डा डिसूजा ने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्देश पर बोर्ड ने कई विषयों को लागू किया है. हालांकि, इसमें इस सत्र में सिर्फ एप्लायड मैथ को ही लागू किया जा रहा है. साथ ही जूनियर सेक्शन के बच्चों को विषयों के बजाय एक्टिविटी के जरिए पढ़ाने के लिए अलग से टूल की व्यवस्था की जाएगी.

नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में चौथी से ही कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्नों का होगा पैटर्न

बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में अगले सत्र से चौथी क्लास से ही कंपीटेंसी बेस्ड क्वेश्चयन पैटर्न लागू की जा रही है. ताकि बच्चे छोटी उम्र में ही अनुप्रयोग आधारित प्रक्रिया से भली-भांति अवगत हो सकें. इसके साथ ही आइएससी में एप्लायड मैथ की शुरुआत की जा रही है. यह जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल पारामिता रॉय चौधरी ने दी.

हिलटॉप में आइएससी में होगी एप्लायड मैथ और मॉडर्न इंग्लिश की शुरुआत

टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में आगामी सत्र में आइएससी में विद्यार्थियों के पास एप्लायड मैथ और मॉडर्न इंग्लिश लेने का विकल्प रहेगा. एप्लायड मैथ को मैथ साइंस लेकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी नहीं ले सकेंगे. साथ ही शेक्सपीयर के बगैर सिर्फ मॉडर्न इंग्लिश लेकर ही विद्यार्थी आइएससी की परीक्षा पास कर सकेंगे. प्रिंसिपल उमा तिवारी ने कहा कि इस सत्र में सिर्फ दो नए कोर्स शुरू हो रहे हैं, लेकिन पठन-पाठन को रोचक बनाने के लिए स्कूल में कई इंट्रैक्टिव सेशन के साथ ही तकनीक आधारित शिक्षा की शुरुआत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें