वरीय डाकपाल शंकर कुजूर को दी गयी विदाई, सुधीर कुमार का स्वागत
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर प्रधान डाकघर परिसर में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वर्तमान वरीय डाकपाल शंकर कुजूर के स्थानांतरण पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी, वहीं नवनियुक्त वरीय डाकपाल सुधीर कुमार का भव्य स्वागत किया गया. अपरिहार्य कारणों से समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो पाने के बावजूद वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने शुभकामना संदेश भेजा. उन्होंने शंकर कुजूर के 20 माह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व और सहयोग से विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति में उल्लेखनीय सफलता मिली. साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों से नये वरीय डाकपाल को भी पूर्ण सहयोग देने की अपील की. समारोह में कर्मचारियों ने शंकर कुजूर को शॉल, उपहार और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. ढोल-ताशों की गूंज के बीच उन्होंने केक काटकर सभी के साथ अपनी भावनाएं साझा कीं. शंकर कुजूर ने कहा कि कर्मचारियों के सहयोग के बिना सफलता संभव नहीं थी. उनकी मृदुभाषी और मिलनसार कार्यशैली की सभी ने सराहना की. नवपदस्थापित सुधीर कुमार ने विधिवत पदभार ग्रहण किया और पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया. उन्होंने बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जतायी. समारोह में प्रधान डाकघर के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

