जिला परामर्शदात्री समिति और समीक्षा बैठक में दिये गये आवश्यक निर्देश
Jamshedpur News :
समाहरणालय सभागार में गुरुवार को बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक (डीएलआरसी) का आयोजन हुआ. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में बैंकों का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय तिमाही में पूर्वी सिंहभूम जिले का वार्षिक जमा ऋण अनुपात 73.66 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो झारखंड में सबसे अधिक है.श्री चौधरी ने बैंकों को पंचायत भवनों में शाखा और एटीएम खोलने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा का विस्तार हो सके. बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जिले में 8,87,368 खाते खोले गये हैं, जिनमें से 63,389 खाते शून्य राशि के हैं. आधार सीडिंग प्रतिशत 89.38 रहा.23 मार्च को होगा पीएमएफएमई महोत्सव
बैठक में कृषि ऋण में वृद्धि, पीएमईजीपी और पीएमएफएमई योजनाओं के तहत स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र ऋण संवितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. 23 मार्च को गोपाल मैदान में पीएमएफएमई महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल होंगे.कालापाथर एसबीआई शाखा को शो-कॉज
बैठक में चाकुलिया की कालापाथर एसबीआई शाखा की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया. परियोजना निदेशक ने अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार को शाखा प्रबंधक को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

