ओरल हेल्थ को लेकर एक माह तक चलेगा जागरुकता सह इलाज शिविर
वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के मौके पर खासमहल सदर अस्पताल में हुआ कार्यक्रम
Jamshedpur News :
खासमहल सदर अस्पताल में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस मौके पर अगले एक महीने (20 मार्च से 20 अप्रैल) तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मौखिक स्वास्थ्य संवर्धन और रोकथाम से संबंधित गतिविधियों का आयोजन जिले के सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में करने का निर्णय लिया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य मौखिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देना और माउथ क्लिनिंग के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस मौके पर दंत चिकित्सक डाॅ. विमलेश कुमार ने बताया कि मुंह की सफाई सही ढंग से कर कई गंभीर समस्याओं को खुद से ठीक किया जा सकता है. बेहतर ओरल हेल्थ के लिए सुबह के अलावा रात में सोने से पहले ब्रश अवश्य करें. उन्होंने बताया कि अगर मुंह से बदबू आ रही है, जीभ सफेद है, जीभ पर किसी तरह के जख्म दिख रहे हैं, मसूड़ों से खून आ रहा है, दांतों में सड़न है, मुंह में छाले हैं, तो इसे अनदेखा न करें. तत्काल दंत चिकित्सक से संपर्क करें.एक माह तक लगेगा शिविरमुंह को स्वस्थ रखने के लिए जिले के सदर अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एचडब्ल्यूसी में मुख रोग की जांच के लिए पूरे एक माह तक शिविर लगाया जायेगा. एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान दंत चिकित्सक मुख रोगों से बचाव, लक्षण और इलाज की जानकारी देंगे. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एसीएमओ डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. ए. मित्रा, डीएलओ डॉ. मृत्युंजय धावड़िया, डाॅ. विमलेश कुमार, डाॅ. प्रीति पांडेय, डाॅ. मोजिंदर बिरुआ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है