13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wallpaper OLED TV से लेकर बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन तक, CES 2026 के कौन रहे शो स्टॉपर? देखें एक नजर में

Best of CES 2026: इस साल के CES 2026 इवेंट में कई सारे गैजेट्स और प्रोडक्ट्स पेश किये गए. फोल्डेबल फोन से लेकर Wallpaper OLED TV तक कई गैजेट्स इस इवेंट का आकर्षण बने. ऐसे में यहां कुछ गैजेट्स के बारे में बताया गया है, जो इस साल के इवेंट के शो स्टॉपर रहे.

Best of CES 2026: लास वेगास में चल रहे Consumer Electronics Show (CES) 2026 अब खत्म हो चुका है और एक बार फिर इस ग्लोबल टेक इवेंट ने यह साबित कर दिया कि टेक्नोलॉजी किस तेजी से हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बनती जा रही है. दुनिया के सबसे बड़े टेक शो में गिने जाने वाले CES में हर साल टेक दिग्गज अपने-अपने इनोवेटिव गैजेट्स पेश करते हैं. ऐसे में 2026 का एडीशन भी इससे अलग नहीं रहा. इस बार शो में इनोवेटिव PC डिजाइन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस डिवाइसेज, कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट्स और स्मार्ट होम एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस ने सबका ध्यान खींच लिया है. आइए जानते हैं इस शो में सबसे हाइलेटेड गैजेट्स पर.

Samsung ने AI को बनाया घर का हिस्सा

CES 2026 से पहले ही Samsung Electronics ने अपने AI-पावर्ड लाइफस्टाइल विजन की झलक दिखा दी थी. कंपनी ने कई स्मार्ट होम अप्लायंसेज पेश किए, जिनमें Bespoke AI AirDresser शामिल है, जो Auto Wrinkle Care फीचर के जरिए कपड़ों की सिलवटें खुद ठीक कर सकता है. इसके अलावा, Bespoke AI Jet Bot Steam Ultra भी पेश किया गया, जिसमें पावरफुल प्रोसेसर, एडवांस 3D सेंसर्स, नेविगेशन के लिए कैमरा और Bixby सपोर्ट दिया गया है. Samsung ने AI रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, कुकिंग रेंज और AI Wine Cellar भी पेश किए हैं, जिनमें विजन-बेस्ड AI फीचर्स को और बेहतर किया गया है. कंपनी ने डिजिटल हेल्थ को लेकर भी अपनी लॉन्ग-टर्म प्लानिंग शेयर की, जिसमें स्मार्टफोन, वियरेबल्स, घरेलू गैजेट्स और AI मिलकर बीमारियों को पहले ही रोकने में मदद करेंगे.

LG ने फिर लौटाया अल्ट्रा-थिन Wallpaper OLED TV

LG ने CES 2026 में अपने आइकॉनिक Wallpaper OLED TV को नए अवतार में पेश किया. सिर्फ 9mm मोटाई वाला यह 100-इंच OLED टीवी दीवार पर वॉलपेपर जैसा लगता है. इसकी खास बात यह है कि इसके सभी इनपुट्स एक अलग Zero Connect Box में दिए गए हैं, जिसे 10 मीटर दूर तक रखा जा सकता है. इससे टीवी से सिर्फ एक पावर केबल निकलती है और सेटअप बेहद क्लीन दिखता है. यह टीवी वायरलेस तरीके से लगभग लॉसलेस 4K ऑडियो और वीडियो देने में सक्षम है.

Intel ने दिखाया अगली पीढ़ी का प्रोसेसर

Intel ने CES 2026 में Core Ultra Series 3 प्रोसेसर पेश किए, जो कंपनी की नई 18A सेमीकंडक्टर प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. ‘Panther Lake’ कोडनेम वाले ये चिप्स बेहतर परफॉर्मेंस, ग्राफिक्स और बैटरी एफिशिएंसी का दावा करते हैं. इनमें हाइब्रिड CPU आर्किटेक्चर दिया गया है, जिसमें परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी कोर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इन प्रोसेसर से लैस लैपटॉप्स जल्द ही ग्लोबल मार्केट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे.

Lenovo Legion Go 2 अब SteamOS के साथ

Lenovo ने अपने पॉपुलर गेमिंग हैंडहेल्ड Legion Go 2 का SteamOS वर्जन पेश किया. हार्डवेयर Windows मॉडल जैसा ही है, लेकिन SteamOS के साथ यह डिवाइस सीधे Steam लाइब्रेरी, क्लाउड सेव्स और क्विक सस्पेंड/रिज़्यूम जैसे फीचर्स को और आसान बना देता है. हालांकि, यह Windows जैसी फ्लेक्सिबिलिटी नहीं देता, लेकिन हार्डकोर गेमर्स के लिए यह एक ज्यादा फोकस्ड एक्सपीरियंस पेश करता है.

Motorola का AI वियरेबल कॉन्सेप्ट

Motorola ने CES 2026 में Project Maxwell नाम से एक AI वियरेबल कॉन्सेप्ट दिखाया. यह ऐसा डिवाइस है जो बिना फोन के भी यूजर के आसपास की चीजों को समझ सकता है. कैमरा, माइक्रोफोन और सेंसर के जरिए यह रियल-टाइम में जानकारी देता है और सुझाव भी देता है. नेचुरल लैंग्वेज कमांड्स के जरिए यूजर इससे बातचीत कर सकते हैं और जरूरत के हिसाब से एक्शन भी ले सकते हैं.

Razer का AI होलोग्राफिक गेमिंग साथी

गेमर्स के लिए Razer ने Project Ava पेश किया, जो एक AI-पावर्ड होलोग्राफिक डिवाइस है. इसे एक डिजिटल पार्टनर के रूप में पेश किया गया है, जो यूजर के साथ मौजूद रहता है. ट्रांसपेरेंट सिलेंडर जैसी डिजाइन में 5.5-इंच का डिजिटल अवतार दिखाई देता है. इसमें गेमिंग और एनीमे से इंस्पायर्ड कई अवतार ऑप्शन दिए गए हैं, जो यूजर की पसंद के अनुसार इंटरैक्ट करते हैं.

Motorola का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन

Motorola ने CES 2026 में अपना पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr Fold पेश किया. इसमें 8.1-इंच की बड़ी इनर स्क्रीन और 6.6-इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है. यह Moto Pen Ultra को सपोर्ट करता है और ऑन-डिवाइस AI फीचर्स के साथ आता है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

Google TV को मिला Gemini AI का बड़ा अपडेट

Google ने CES में Gemini AI के साथ Google TV के नए फीचर्स दिखाए. अब यह AI विजुअल एलिमेंट्स, स्लाइडशो और यूजर की फोटो लाइब्रेरी से कंटेंट सर्च करने में सक्षम है. वॉइस कमांड के जरिए सेटिंग्स बदलना और देखने के अनुभव को ऑप्टिमाइज करना भी पहले से आसान हो गया है.

Dell ने वापस लाई XPS सीरीज

Dell ने पिछले साल ब्रांडिंग में बदलाव के बाद अब XPS सीरीज को फिर से लॉन्च किया है. नए XPS 14 और XPS 16 लैपटॉप्स प्रीमियम डिजाइन, हल्के वजन और ऑल-डे बैटरी लाइफ पर फोकस करते हैं. सिर्फ 14.6mm मोटाई के साथ ये अब तक के सबसे पतले XPS लैपटॉप्स हैं. साथ ही Dell ने Alienware गेमिंग रेंज को भी नए मॉडल्स के साथ विस्तार दिया है.

यह भी पढ़ें: CES 2026 Highlights: कीबोर्ड में कंप्यूटर से लेकर क्रीज-फ्री फोल्डेबल तक, जानिए शो के 6 सबसे कूल गैजेट्स

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel