लोगों ने जतायी खुशी, कहा- विधायक ने हमारी शिकायत पर लिया संज्ञान
मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने समस्या का जल्द स्थायी समाधान का दिया आश्वासन
Jamshedpur News :
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने मानगो, देशबंधु लाइन और नित्यानंद काॅलोनी का दौरा किया. दौरे में पाया कि देशबंधु लाइन का नाला कचरों से भरा पड़ा था, जिसके कारण क्षेत्र के नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि विगत 5 वर्षों से इसकी सफाई नहीं हुई है. बरसात में तो इसकी स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. लोगों ने बताया कि इस बारे में पहले भी शिकायत की गयी, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. नागरिकों ने इस बात पर खुशी जतायी कि सूचना पर विधायक सरयू राय ने मामले को गंभीरता से लिया और अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजा. श्री राय ने इस मामले को एक्स पर ट्वीट कर उपायुक्त के संज्ञान में लाया और इसकी वृहद संरचना तैयार कर स्थायी समाधान के लिए मानगो नगर निगम को निर्देशित करने को कहा. इसके बाद मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में तत्काल पूरे नाले की सफाई शुरू करायी. अधिकारियों ने सरयू राय को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान कर लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में आशुतोष राय, नीरज सिंह, पप्पु सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, संतोष भगत, पिंटू सिंह, विनोद सिंह, बीरू कुमार, रोहन कुमार, मुकेश सिंह, आकाश साह आदि मौजूद थे. वहीं मानगो नगर निगम पदाधिकारियों में सहायक नगर आयुक्त अरविंद अग्रवाल और आकीब जावेद, सहायक अभियंता मयंक मिश्रा और संतोष कुमार, सिटी मैनेजर निशांत कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार और महेश कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है