Jamshedpur News :
गोलमुरी थानांतर्गत मथुरा बागान निवासी प्रेम कुमार साह (19) का शव उसके ही घर की खिड़की में फंदे के सहारे लटका मिला है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस इस घटना को संदेहास्पद बता रही है. घटना शुक्रवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेम कुमार शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया. जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी उसने गेट नहीं खोला तो भाई बंटी पीछे वेंटिलेटर से कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि उसका भाई खिड़की में फीता जैसा फंदे से लटका हुआ है. उसके बाद दरवाजा खोलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने बताया कि उसे 100 नंबर से सूचना मिली कि एक फांसी की घटना हुई है. पुलिस इस घटना को संदेहास्पद मानकर गंभीरता से जांच कर रही है.प्रेम संबंध को लेकर तनाव में था युवक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का किसी युवती से प्रेम संबंध भी था. जिसे लेकर वह तनाव में रहता था. साथ ही युवती के परिवार के लोगों ने उसे युवती का साथ छोड़ने को लेकर धमकी भी दी थी. परिजनों का कहना है कि उसकी प्रेमिका के पिता ने उसे धमकाया था. लड़की भी गोलमुरी की रहने वाली है. परिवार के लोगों का कहना है कि युवती के पिता की प्रताड़ना और धमकी के कारण ही प्रेम ने फांसी लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है