Jamshedpur News :
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 2025 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 मार्च तय की गयी है. इस बार सीयूइटी-यूजी में कई बदलाव किये गये हैं. इस बार विषयों की संख्या में कमी की गयी है. सीयूइटी-यूजी 2025 में कुल 23 विषयों की परीक्षा होगी, जो 13 भाषाओं ( इंग्लिश, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगु, उर्दू ) में आयोजित की जायेगी. कुछ पुराने विषयों को हटाया गया है. प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी. साथ ही एनटीए के अनुसार अब यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जायेगी. साथ ही अभ्यर्थियों को विषयों के चयन में थोड़ी रियायत दी गयी है. परीक्षार्थी अब 12वीं में पढ़े गये विषयों की परवाह किये बिना किसी भी विषय में सीयूईटी-यूजी परीक्षा दे सकेंगे, वे अपनी रुचि के अनुसार किसी भी विषय को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं. अभ्यर्थी छह विषयों को अधिकतम चुन सकते हैं. इस साल ऑप्शनल क्वेश्चन का कोई विकल्प नहीं होगा. विद्यार्थी को सभी प्रश्नों को अटेंप्ट करना होगा. यह परीक्षा आठ मई से लेकर एक जून 2025 के बीच होगी. पिछले साल यह परीक्षा हाइब्रिड मोड में हुई थी. लेकिन इस बार सिर्फ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट तय किया गया है. पिछले साल देश में कुल 379, जबकि विदेशों में कुल 26 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इस बार परीक्षा केंद्र की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार इस बार अधिक से अधिक सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में ही परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है