12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jamshedpur news : एमजीएम अस्पताल में भर्ती बच्चों को आयुष्मान से मिलेंगी सभी दवाएं

शिशु रोग विभाग में नयी व्यवस्था कल से होगी लागू

– शिशु रोग विभाग में नयी व्यवस्था कल से होगी लागू

– परिजनों को बाहर से दवाइयां खरीदने की परेशानी से मिलेगी निजात

jamshedpur news :

एमजीएम अस्पताल के बच्चा वार्ड, एनआइसीयू, पीआइसीयू में भर्ती बच्चों को 15 जनवरी से अस्पताल से ही आयुष्मान के तहत सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसका निर्णय पिछले दिनों अस्पताल प्रबंधन ने लिया है. पहले जो जरूरी दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहती थी, तो उसे परिजन बाहर से खरीद कर लाते थे. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. अस्पताल में ही उनको दवाएं मिल जायेंगी.

इस संबंध में शिशु विभाग के एचओडी डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि पहले आयुष्मान की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन, यह सुविधा लागू होने से अस्पताल में भर्ती वैसे गरीब मरीज जो बाहर में दवाओं की खरीदारी नहीं कर सकते हैं, उनको काफी लाभ होगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल के शिशु रोग विभाग में इस समय 60 बेड हैं. इसमें सभी को मिलाकर 35 बच्चा भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं. वहीं, शिशु रोग विभाग के डॉ राघवेंद्र ने बताया कि इस समय अस्पताल में सबसे ज्यादा वायरल फीवर से ग्रसित बच्चे भर्ती हो रहे हैं. कई ऐसी दवाएं रहती हैं, जो अस्पताल नहीं मिलती हैं, उसे बाहर से खरीदना पड़ता था. लेकिन, आयुष्मान लागू होने से अब कोई भी दवा बाहर से नहीं खरीदनी पड़ेगी. उन दवाओं को आयुष्मान से मंगा कर बच्चे का इलाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल के बच्चा ओपीडी में 60 से 70 बच्चा रोजाना इलाज कराने के लिए आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel