Jamshedpur News :
एमजीएम थाना अंतर्गत चांदनी चौक के पास गुरुवार को एनएच किनारे खड़े ट्रेलर से एक बुलेट टकरा गयी. इस घटना में बुलेट पर सवार पटमदा बारुडीह निवासी सोमनाथ मुर्मू समेत उनकी पत्नी पायल टुडू और बहन रीना घायल हो गयी. हादसा की सूचना मिलने पर एमजीएम थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार सोमनाथ मुर्मू गालूडीह स्थित ससुराल से पत्नी व बहन के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान चांदनी चौक के पास बुलेट एनएच किराने खड़ी ट्रेलर से टकरा गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है