कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
Jamshedpur News :
बर्मामाइंस थाना प्रभारी दिलीप यादव की भाजपा नेताओं ने बुधवार को एसएसपी से शिकायत की. भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी पर भाजपा नेता राजेश सिंह पप्पू के साथ दुर्व्यवहार करने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में विफल रहने का आरोप लगाया.भाजपा नेताओं ने बताया कि 11 मार्च की रात मारपीट की एक घटना के संबंध में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह पप्पू थाना पहुंचे थे, जहां थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि थाना प्रभारी ने अपने भाई प्रदीप यादव का धौंस दिखाया और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की.भाजपा नेताओं ने बर्मामाइंस क्षेत्र में बढ़ती चोरी, लूट, ब्राउन शुगर और गांजा तस्करी, ब्यूटी पार्लर व स्क्रैप चोरी जैसी अवैध गतिविधियों पर चिंता जतायी. उनका कहना है कि थाना प्रभारी अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. भाजपा ने चेतावनी दी कि यदि थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री संजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष बाबुआ सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय, दीपक झा, सतवीर सिंह सोमू, चिंटू सिंह, वीर सिंह समेत कई नेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है