Jamshedpur News :
बिष्टुपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) की मुख्य शाखा द्वारा शुक्रवार को बाजार एरिया में कटे-फटे नोटों के बदलने के लिए एक शिविर का आयोजन किया. बाजार के दुकानदारों को पुराने नोटों के बदले नये दिये गये. काफी संख्या में लोगों ने पुराने, कटे एवं फटे नोटों को बदला. बैंक ऑफ बड़ौदा बिष्टुपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि आरबीआइ के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया था. इसमें तरुण कुमार दत्ता समेत अन्य ने अपना सक्रिय योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

