Jamshedpur News :
सोनारी जाहेरथान सरजोमहातु दोमुहानी में रविवार को जाहेरथान कमेटी के अध्यक्ष बाबू माझी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में बाहा पर्व को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 मार्च को बाहा बोंगा पर्व मनाया जायेगा. ग्राम प्रधान सलखू हांसदा ने जोग माझी बाबा को निर्देश दिया वे बाहा पर्व की तैयारी शुरू कर दें. साथ ही बाहा बोंगा से संबंधित सभी पूजन सामग्री आदि की खरीदारी भी करें.बैठक में बाबू माझी, ग्राम प्रधान सलखु हांसदा, धनई मुर्मू, महेंद्र हेंब्रम, मंगल मुर्मू, रोडो हेंब्रम, जसाई मुर्मू, राजकुमार सोरेन, रामचंद्र हांसदा, राजू मुर्मू समेत अन्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

