Jamshedpur News: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के रहरगोड़ा में सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे टेंपो की टक्कर से घर की दीवार गिर गयी. मलबे में दबकर आंगन में खेल रहा आशीष करुवा (9 माह) की मौत हो गयी, जबकि उसकी बहन लक्षिता (10 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका बायां पैर टूटने की पुष्टि हुई है.
मुआवजे की मांग पर परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बस्ती में हंगामा किया. सूचना मिलने पर परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने टेंपो (जेएच05एएक्स-9399) को जब्त कर लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया. मृतक के पिता सुखराम करुवा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
ऐसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार टेंपो चालक सीमेंट और मकान निर्माण सामग्री लेकर रहरगोड़ा पहुंचा था. सामान उतारने के बाद वह गाड़ी बैक कर रहा था. इसी दौरान टेंपो दीवार से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार आंगन की ओर गिर पड़ी और वहीं खेल रहे दोनों बच्चे मलबे में दब गये. लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन आशीष की मौत हो चुकी थी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मां और नानी की मन्नत से हुआ था जन्म
आशीष की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. उसकी मां और नानी विलाप करते हुए बेहोश हो गयीं. परिजनों ने बताया कि आशीष की तीन बड़ी बहनें हैं. बेटे के जन्म के लिए मां और नानी ने वर्षों तक मन्नत मांगी थी, जिसके बाद आशीष का जन्म हुआ था. शादी के बाद से ही सुखराम करुवा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नानी घर में रहते थे. पेशे से सुखराम ठेकेदारी का काम करते हैं.
बस्तीवासियों का आक्रोश
घटना के बाद गुस्साए बस्तीवासियों ने टेंपो को क्षतिग्रस्त कर दिया और मुआवजा की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि टेंपो चालक से मुआवजा दिलाया जाएगा. इसके बाद मामला शांत हुआ.
इसे भी पढ़ें
रांची में बेखौफ अपराधी! गश्त कर रही पुलिस टीम पर की गोलीबारी, एक पुलिसकर्मी घायल
2.20 लाख कोयला कर्मचारियों के बोनस पर ग्रहण, कोर्ट ने बैठक पर लगायी रोक

