टाटा स्टील प्रबंधन ने जारी किया निर्देश
Jamshedpur News :
टाटा स्टील में संस्थापक दिवस की तैयारियां जोरों पर है. इस अवसर पर कंपनी के भीतर और बाहर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया जायेगा. सुरक्षा और सुगम यातायात के मद्देनज़र यह विशेष व्यवस्था की गयी है. टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, वीआईपी वाहनों की पार्किंग वर्कर्स मेन गेट पर होगी. वहीं, आइएल-1 स्तर के अधिकारियों के लिए कॉमर्शियल बिल्डिंग के दक्षिण दिशा में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा, आइएल-2 स्तर के अधिकारी जीओआरसी गेट की विपरित दिशा में अपने वाहन पार्क करेंगे.इन स्थानों पर नहीं होगी पार्किंग
बिष्टुपुर थाना की ओर जाने वाले रास्ते, एक्सचेंज गेट, पिजन गेट, एल-टाउन गेट और ऑफिस रोड में किसी भी प्रकार की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. इसके अतिरिक्त, झांकियों में भाग लेने वाले टाटा स्टील एसोसिएट और सब्सिडियरी कंपनियों के कर्मचारियों को टेलीफोन एक्सचेंज गेट और पिजन गेट से प्रवेश मिलेगा.सुरक्षा और यातायात व्यवस्था
3 मार्च को टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों के लिए पार्किंग आर्मरी ग्राउंड में निर्धारित की गयी है. स्थानीय पुलिस की मदद से जुबिली पार्क और अन्य आयोजन स्थलों पर व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही, कंपनी के भीतर ट्रैफिक मार्शल की तैनाती की जायेगी, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.संस्थापक दिवस पर सभी कर्मचारियों और आगंतुकों को प्रवेश और निकास गेट से ही मूवमेंट करने का निर्देश दिया गया है. टाटा स्टील प्रबंधन ने सभी संबंधित पक्षों से इस ट्रैफिक प्लान का पालन करने की अपील की है, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है