Jamshedpur News :
टाटा पावर जोजोबेरा पावर प्लांट में मंगलवार को 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा, सीईओ आइइएल एवं प्रमुख, जमशेदपुर ऑपरेशंस, बसुदेव हांसदा, बिजनेस एचआर मनीष तिवारी, कुंदन राज, यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव मौजूद थे. कार्यक्रम में कार्यस्थल सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया गया. समारोह की शुरुआत सुरक्षा शपथ के साथ हुई, जिसके बाद सुरक्षा प्रमुख राकेश तालुकदार ने बीते वित्तीय वर्ष में अपनायी गयी प्रमुख सुरक्षा पहलु और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में व्यक्तिगत जिम्मेदारी की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने प्रशिक्षित कार्य बल की आवश्यकता पर बल दिया और कर्मचारियों को किसी भी सुरक्षा संबंधी अवलोकन को तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके. समारोह में बिजनेस एसोसिएट्स द्वारा एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है