Jamshedpur News :
गोलमुरी स्थित आंध्र मध्य विद्यालय एवं क्रिश्चियन क्लब मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास के दौरान छात्रों और शिक्षकों को आपात स्थिति में आग से सुरक्षित निकलने, प्राथमिक सुरक्षा उपाय अपनाने और अग्निशमन यंत्रों के सही प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी गयी. मॉक ड्रिल का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना और बच्चों में आपदा के प्रति व्यावहारिक समझ विकसित करना था. मौके पर अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा आग लगने की स्थिति में अपनाये जाने वाले ”ड्रॉप, रोल एंड कवर”, सुरक्षित निकासी मार्ग और अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का प्रदर्शन भी किया गया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस पहल की सराहना की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

