27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : सऊदी अरब में 14 से लापता था मानगो का औसफ, 16 को मिली मौत की खबर

Jamshedpur News : मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित कबीर कॉलोनी के रहने वाले औसफ अहमद (28) की सऊदी अरब में 14 फरवरी को मौत हो गयी.

शव कब आयेगा पता नहीं, परिवार के लोग सरकार से लगा रहे गुहार

कहीं नहीं सुनी जा रही फरियाद, मां और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल

Jamshedpur News :

मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित कबीर कॉलोनी के रहने वाले औसफ अहमद (28) की सऊदी अरब में 14 फरवरी को मौत हो गयी. परिवारवालों की जब उससे कोई बात नहीं हुई तो उन्होंने खोज खबर लेनी शुरू की. दो दिन बाद 16 फरवरी को उन्हें औसफ के इंतकाल की जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद मां, बहन व भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के लोग किसी भी हाल में औसफ का पार्थिव शरीर मानगो लाना चाहते हैं, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है. औसफ अहमद कबीर मेमोरियल उर्दू स्कूल के पूर्व शिक्षक स्व. मुश्ताक अहमद का छोटा पुत्र था, जो एक साल पहले ही सऊदी अरब के अल कासिम बुराइदा शहर गया था. वह वहां एक मॉल में स्टोर कीपर का काम करता था. छह बहन व तीन भाइयों में वह मझला था. घटना के संबंध में औसफ के बड़े भाई मोहम्मद आफाक ने बताया कि शुक्रवार (14 फरवरी) को औसफ ने मां के साथ बात की थी. उस वक्त वह नमाज पढ़ने जा रहा था. औसफ ने अपनी मां से कहा कि वह नमाज से लौटकर कॉल करेगा, लेकिन रात तक कॉल नहीं आया. लंबे इंतजार के बाद, उन्होंने उनके रूममेट से बात की, जिससे पता चला कि वह दोपहर को खाने के समय ही कहीं बाहर चला गया था और फिर वापस नहीं लौटा. इसके बाद सऊदी अरब में ही रहनेवाले औसफ के छोटे भाई अल्ताफ अहमद ने छानबीन करते हुए किसी तरह कंपनी तक पहुंचा. कंपनी प्रबंधन ने किसी तरह का रिस्पांस नहीं दिया. इसी दौरान अल्ताफ को यह मालूम चला कि पुलिस ने एक बॉडी बरामद की है. बाद में उसकी पहचान औसफ के रूप में हुई.

कंपनी बता रही आत्महत्या, परिवार के लोग मान रहे हत्या

औसफ का शव उनके कैंप से 15 किलोमीटर दूर मिला. अब तक किसी को नहीं पता है कि यह घटना कब, कहां और कैसे हुई. कंपनी के लोगों का कहना है कि उसने खुद अपनी जान ली है, लेकिन परिवार के लोग इसे हत्या मान रहे हैं. परिवार के लोगों का मानना है कि कंपनी प्रबंधन उनकी किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है. 14 से लेकर 16 फरवरी तक हर दिन कंपनी प्रबंधन से बात की गयी, लेकिन वे इस बात की कोई जानकारी नहीं दे रहे थे कि औसफ कहा और किस हाल में है. इससे साफ प्रतीत होता है कि औसफ की मौत के पीछे कुछ कहानी बनायी जा रही है. परिवार हकीकत को सामने लाने की गुजारिश कर रहा है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके. परिवार के लोग केंद्र सरकार से औसफ का पार्थिव शरीर वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें