33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : जुगसलाई में कारोबारी के घर से लाखों की अवैध विदेशी शराब बरामद, कारोबारी राजेश आहूजा गिरफ्तार

Jamshedpur News : जुगसलाई गौशाला नाला रोड निवासी कारोबारी राजेश आहूजा के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है.

बरामद शराब की कीमत 10 लाख से अधिक, स्प्रिट, ड्रम और स्टीकर भी बरामद

Jamshedpur News :

जुगसलाई गौशाला नाला रोड निवासी कारोबारी राजेश आहूजा के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. पुलिस ने मकान से लाखों रुपये नकद, कुछ लीटर स्प्रिट, ड्रम और स्टीकर भी बरामद की है. गुरुवार दोपहर को हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने राजेश आहूजा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, इस मामले में अभी जांच जारी है. बरामद शराब की कई बोतलें महंगी ब्रांड्स की बतायी जा रही है.

होली से पहले पुलिस ने कसी नकेल

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने होली के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि किसी भी क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार को न चलने दिया जाये. इस आदेश के बाद जुगसलाई पुलिस सक्रिय हुई. इसी दौरान थाना प्रभारी सचिन कुमार दास को गुप्त सूचना मिली कि राजेश आहूजा के घर में अवैध शराब का भंडारण किया गया है और वहां से इसकी बिक्री हो रही है. सूचना के आधार पर जुगसलाई पुलिस ने क्यूआरटी बल के साथ घेराबंदी कर औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. सूचना के बाद डीएसपी (विधि-व्यवस्था) तौकिर अहमद भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

कोलकात समेत कई शहरों से मंगायी जाती थी शराब

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजेश आहूजा कोलकाता समेत कई शहरों से शराब मंगवाकर जमशेदपुर में अवैध रूप से बेचता था. शराब की सप्लाई शहर के बड़े होटलों और बारों में भी की जाती थी. पुलिस को कुछ होटलों के नाम भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. बरामद शराब की बोतलों में कुछ विदेशी ब्रांड भी शामिल है.

अलमारी में सजाकर रखी थीं शराब की बोतलें

पुलिस को छापेमारी के दौरान शराब की बोतलें कपड़ों की तरह अलमारी में सजी हुई मिलीं. इसके अलावा, मकान के अन्य हिस्सों में भी पेटियों में भरकर शराब रखी गयी थी. पुलिस ने मौके से कई स्टीकर और स्प्रिट भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध शराब तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें