Jamshedpur News :
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की कार्यशैली और जदयू की नीतियों व सिद्धांतों से प्रेरित होकर शहर में लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जदयू में शामिल हो रहे हैं. सोमवार को भी दर्जनों युवाओं ने परविंदर राम के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी छोड़कर जदयू का दामन थामा. उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर-5 केदार बागान में आयोजित कार्यक्रम में उलीडीह थाना समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी और माला पहनाकर अभिनंदन किया. जदयू की सदस्यता लेने वालों में परविंदर राम, राहुल सिंह, लता देवी, रवि गोराई, नीरज सिंह, गौतम ममता, बजरंग देवस्ती, शुभम गोराई, हेमंत सिंह, कृष्ण कुमार, अभिषेक पांडे, कौशल कुमार सहित दर्जनों युवा शामिल हैं. इस मौके पर जदयू जिला मंत्री विकास साहनी, उलीडीह थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मनोज गुप्ता, शंकर बनर्जी, संजय सिंह, सचिव बिजेंदर सिंह, मनोज ओझा, अभिजीत सेनापति, सागर दत्ता, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

