Jamshedpur News :
कुष्ठ विभाग के जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो लगातार कुष्ठ रोगियों की खोज एवं इलाज में नि:स्वार्थ भाव से जुटे रहते हैं. वह जिले में चल रहे 21 कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लगभग तीन हजार लोगों की नि:शुल्क सेवा में लगे रहते हैं. अपने प्रयास से जांच, दवा, दिव्यांग सर्टिफिकेट, दिव्यांग पेंशन, रेलवे कॉन्सेशन सर्टिफिकेट दिलाने में वह रोगियों की मदद करते हैं. इतना ही नहीं वह डेमियन फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट की मदद से कुष्ठ मरीजों को नि:शुल्क आवास, नि:शुल्क शिक्षा या नि:शुल्क बिजनेस सपोर्ट देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

